Manu Bhaker के साथ Delhi Airport पर बदसलूकी, शुटर ने लगाए Air India पर गंभीर आरोप | वनइंडिया हिंदी

2021-02-20 143

India's ace shooter Manu Bhaker recently faced some trouble while boarding a flight at the IGI. Manu was travelling to Bhopal to train at Madhya Pradesh Shooting Academy but was stopped from boarding the flight as she was carrying her shooting equipments and ammunition. Manu complained on Twitter that she had valid documents and DGCA permit's for the equipments ut was still stopped by the Air India staff.

देश में कई मौकों पर मान बढ़ाने वाली, देश के लिए ढेरों मेडल जीतने वाली, साथ ही साथ अर्जुन अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर को दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी का सामना करना पड़ा है, एयर इंडिया ने उन्हें फ्लाइट में न सिर्फ चढ़ने से रोका बल्कि उनसे 10,200 रुपये की मांग की गई, मनु भाकर ने तो यहां तक आरोप लगाए है की उनके साथ हाथापाई भी गई और उनसे उनका मोबाइल तक छीन लिया गया, आपको पूरा मामला विस्तार से बताते है, दरअसल हुआ युकी निशानेबाज मनु भाकर शुक्रवार को दिल्ली से भोपाल ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं लेकिन सिक्योरिटी चेक के दौरान एयर इंडिया के अधिकारियों ने उन्हें फ्लाइट में बैठने से रोक दिया।

#ManuBhaker #DelhiAirportincident #Shooter